scorecardresearch
 

ओबामा की भारत यात्रा पर लिखा जाएगा इतिहास

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा नवंबर के पहले सप्ताह में भारत यात्रा पर आ रहे हैं और इस दौरान संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उनकी यह यात्रा एक नया इतिहास लिखेगी जब ‘एक अश्वेत राष्ट्रपति और एक दलित स्पीकर’ एक ही मंच पर मौजूद होंगे.

Advertisement
X

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा नवंबर के पहले सप्ताह में भारत यात्रा पर आ रहे हैं और इस दौरान संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए उनकी यह यात्रा एक नया इतिहास लिखेगी जब ‘एक अश्वेत राष्ट्रपति और एक दलित स्पीकर’ एक ही मंच पर मौजूद होंगे.

Advertisement

ओबामा सात से दस नवंबर को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं और संभवत: आठ नवंबर को उनके संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने का कार्यक्रम है. उनकी इसी यात्रा के मद्देनजर संसद में तैयारियों का सिलसिला शुरू हो गया है. इसके तहत सुरक्षा, प्रोटोकाल, पुष्प सज्जा, साफ सफाई और रंगाई पुताई को अंजाम दिया जा रहा है.

अमेरिकी राष्ट्रपति के संसद आगमन के दौरान उनकी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था को लेकर भी बैठकों का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है.

महाशक्ति के अगुवा ‘अश्वेत’ नेता ओबामा यात्रा के दौरान संसद के केन्द्रीय कक्ष में लोकसभा अध्यक्ष और ‘दलित’ नेता मीरा कुमार के अलावा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ एक ही मंच पर साझेदारी करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के साथ उनकी पत्नी और अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा, उनकी बेटियां मालिया और साशा के संसद भवन आने के बारे में अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं मिली है. हालांकि वे उनके साथ भारत यात्रा पर आ रही हैं.

Advertisement

लोकसभा सचिवालय से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि स्पीकर मीरा कुमार तीन से आठ अक्‍टूबर तक अंतर संसदीय संगठन (आईपीओ) की बैठक में भाग लेने के लिए जिनेवा जा रही हैं और उनके लौटने के बाद तैयारियों में अधिक तेजी आएगी.{mospagebreak}

ओबामा के संसद आगमन के दौरान संसद के सुरक्षा व्यवस्था प्रबंधों पर संसद के एक शीर्ष सुरक्षा अधिकारी ने इस संबंध में अधिक जानकारी देने से इनकार किया और केवल इतना बताया कि सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठकों का दौर शुरू हुआ है.

हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इन बैठकों में अमेरिकी दूतावास की ओर से कोई अमेरिकी अधिकारी मौजूद था.

केन्द्रीय कक्ष में अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार एक ही मंच पर होंगे जबकि परंपरा के अनुसार मिशेल और मालिया तथा साशा को विशिष्ट अतिथियों की तरह अग्रिम पंक्तियों में बिठाया जाएगा.

अमेरिका की प्रथम महिला और ओबामा दंपति की दोनों बेटियों के संसद भवन आने की अभी पुष्ट सूचना नहीं है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किए जाने के दौरान भी उनके साथ आयीं उनकी बेटी चेल्सी को अग्रिम पंक्ति में जगह दी गयी थी.{mospagebreak}

Advertisement

लोकसभा सचिवालय सूत्रों ने बताया कि सत्र अवकाश के दौरान सामान्य तौर पर संसद भवन परिसर की रंगाई पुताई और मरम्मत का काम किया जाता है लेकिन इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति के संसद आगमन के मद्देनजर इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

तैयारियों से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि फूलों की साज सज्जा, कार्पेट, फव्वारों, संसद भवन में लगी मूर्तियों आदि को भी चमकाया जा रहा है . उन्होंने बताया कि पश्चिमोत्तर प्रांतों के साथ ही यूरोपीय देशों से भी कुछ विशेष प्रकार के फूल मंगाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement