जम्मू-कश्मीर के तंगमर्ग में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी का गोलियों से छलनी शव बरामद किया गया है. आतंकी की पहचान फयाज अहमद के रूप में की गई है.
आतंकी की हालत देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि संभवत: किसी ने बदला लेते हुए उसकी हत्या की है. बीते सप्ताह लश्कर-ए-इस्लाम के 3 आतंकियों की लाश एक बगीचे से संदिग्ध हालत में पाए गए थे. जानकारी के मुताबिक, तीनों आतंकी टावर उड़ाने की वारदात से जुड़े थे.
Hizb-ul-Mujahideen militant Fayaz Ahmed's body recovered from Tangmarg (J&K) earlier today. pic.twitter.com/y7Fa6wYSQ3
— ANI (@ANI_news) September 19, 2015