कश्मीर घाटी की ताज़ा गड़बड़ी में नियंत्रण रेखा के आर-पार के संबंध उजागर करने वाली एक बातचीत को सुरक्षा बलों ने इन्टर्सेप्ट (सुना) किया है. इसमें पाक अधिकृत कश्मीर आधारित हिज्बुल मुजाहिदीन का आतंकी कश्मीर के स्थानीय संपर्क से प्रदर्शन की स्थिति और उस पर सरकार की प्रतिक्रिया के बारे में जानकारी ले रहा है.
बिना तिथि वाली इस बातचीत की प्रतिलिपि में पाया गया है कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां का एक व्यक्ति नियंत्रण रेखा के पार किसी अब्दुल इंकलाबी को प्रदर्शन, कर्फ्यू और श्रीनगर में सेना के मूवमेंट के बारे में जानकारी दे रहा है.
बातचीत कुछ इस तरह हुई, इंकलाबी ने पूछा ‘क्या बात हुई है यार.’ उसके जवाब में शोपियां के स्थानीय संपर्क ने कहा, ‘पता नहीं, हालात खराब हुए हैं.’ इंकलाबी ने पूछा, ‘यह हिन्दुस्तानी फौज पंगा ले रही है कश्मीरियों के साथ. ये कहां छोड़ेंगे इनको.’ स्थानीय संपर्क ने जवाब में कहा, ‘छोड़ते नहीं ये.’ इसके बाद इंकलाबी ने पूछा कि क्या पत्थरबाजी शुरू हो गई है और स्थानीय संपर्क ने हां में जवाब दिया. इंकलाबी ने पूछा कि क्या प्रदर्शन निकाला जा रहा है जिसपर उसे बताया गया कि सुबह नौ बजे यह शुरू हो गया है.
शोपियां के उस संपर्क ने उसे बताया कि सुबह घोषणा हुई है कि सभी को प्रदर्शन में हिस्सा लेना है. उसने यह भी बताया कि सुरक्षा बलों ने रात से ही कर्फ्यू लगा दिया है. इंकलाबी ने कहा कि उसने सुना है कि और सेना बुलाई जा रही है. उसे जवाब मिला, ‘हां, कुछ पंहुच भी चुकी है.’ इस संपर्क ने सूचित किया कि श्रीनगर में सेना काफी है लेकिन शोपियां और पुलवामा मे सीआरपीएफ और पुलिस हैं.