पाकिस्तान के आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन भारत के लिए अब भी बेहद खतरनाक है. होम सेक्रेटरी एलसी गोयल ने बीते महीने संसदीय कमेटी को बताया कि देश को हिजबुल मुजाहिद्दीन की गतिविधियों से सावधान रहना चाहिए.
अंग्रेजी अखबार द इकोमॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, कमेटी की ये रिपोर्ट राज्यसभा में
पेश करने के बाद सार्वजनिक की गई है. रिपोर्ट में सरकार को बताया गया कि हिजबुल मुजाहिद्दीन जम्मू-कश्मीर
के अलावा देश के दूसरों हिस्सों में अशांति फैला सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया, 'हिजबुल मुजाहिद्दीन हाल के दिनों में सक्रिय नहीं है. साल 2013-14 में इसके काफी गुटों को खत्म करने का काम किया गया, लेकिन इसके कुछ सदस्य अब भी सक्रिय हैं. जो भारत के लिए खतरा हैं. इनसे बचने के लिए कोशिश की जानी चाहिए'.