जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के मारमत क्षेत्र में मंगलवार सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन का एक स्वयंभू कमांडर मारा गया.
सघन अभियान में मारा गया
पुलिस ने बताया कि जम्मू से लगभग 193 किलोमीटर दूर मारमत क्षेत्र के डेडा जंगल में एक आतंकवादी की मौजूदगी की सूचना पर राष्ट्रीय राइफल्स ने सोमवार रात तलाशी अभियान शुरू किया. सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह के वक्त इस आतंकवादी को खोज निकाला, जिसके बाद हुई मुठभेड़ में वह ढेर हो गया.
घातक हथियार व गोलियां बरामद
पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान मोहम्मद उसामा के रूप में हुई है. उसके पास से एक एके-47 राइफल, 2 मैगजीन तथा एके राइफल की 44 गोलियां बरामद हुईं. उसामा 2008 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था. वह डोडा जिले का रहने वाला था.