सेना को कश्मीर के सोपोर इलाके में एक बड़ी सफलता मिली है. मंगलवार रात से चल रहे एक साझा सैन्य आपरेशन में सेना ने हिज़बुल मुजाहीदिन के कश्मीर कमांडर नौमान को एक साथी समेत मार गिराया. इस आपरेशन में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.
सेना में सूत्रो के मुताबिक एक इंटेलिजैंस रिपोर्ट के बाद सेना की राष्ट्रीय रायफल्स की दो टुकड़ियों ने सोपोर के एक गावं को चारो तरफ से घेर लिया. सेना के पास यह जानकारी थी कि इस गावं में पाकिस्तानी मूल का आतंकवादी नोमान छिपा हुआ है और गावं वालो को पत्थरबाज़ी और आतंकी घटनाओ को अंजाम देने के लिए उकसा रहा है. एक लंबी मुठभेड़ के बाद नोमान मारा गया.
इस आतंकवादी पर में लाल चौक पर हमले में शामिल होने का भी आरोप था. पिछले तीन दिनों में सेना ने हिज़बुल और लश्कर को दो सरगनाओ को मार गिराया. 19 तारीख को बांदीपुरा में अबु ज़रार नाम के लश्कर के आतंकी को मार दिया गया था.