हॉकी इंडिया की अध्यक्ष विद्या स्टोक्स ने महिला टीम के कोच एम के कौशिक का इस्तीफा स्वीकार कर दिया. कौशिक ने सैक्स स्कैंडल का खुलासा होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
हॉकी खिलाड़ी रंजीता देवी ने कौशिक पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया था.
हॉकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा ने कहा, ‘हॉकी इंडिया की अध्यक्ष स्टोक्स ने कौशिक का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है.’ इस बीच हॉकी इंडिया की पांच सदस्यीय जांच समिति के अध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि उन्हें दोनों पक्षों के जवाब मिले हैं और वह शुक्रवार को महासंघ को अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.
मेहता ने कहा, ‘कौशिक और रंजीता ने अपने जवाब और स्पष्टीकरण भेज दिये हैं. हम उनके जवाब का गहन अध्ययन करेंगे और आशा है कि शुक्रवार तक रिपोर्ट तैयार कर देंगे.’ उन्होंने इस रिपोर्ट को बकवास करार दिया कि कुछ अन्य खिलाड़ियों ने भी कौशिक के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मेहता ने कहा, ‘हमें कौशिक के खिलाफ रंजीता के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी की शिकायत नहीं मिली है.’ कौशिक ने भले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन वह खुद को निर्दोष करार दे रहे हैं. हॉकी इंडिया ने वीडियोग्राफर बासवराज को पहले ही बर्खास्त कर दिया है.