scorecardresearch
 

हॉकी विवाद: जांच समिति की रिपोर्ट से नहीं निकाला कोई नतीजा

महिला हॉकी में सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही समिति ने अपनी रिपोर्ट हॉकी इंडिया को सौंप दी. ऐसे संकेत हैं कि समिति ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट ही दी है और एम के कौशिक के आचरण पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है.

Advertisement
X

Advertisement

महिला हॉकी में सेक्स स्कैंडल की जांच कर रही समिति ने अपनी रिपोर्ट हॉकी इंडिया को सौंप दी. ऐसे संकेत हैं कि समिति ने मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट ही दी है और एम के कौशिक के आचरण पर कोई निष्कर्ष नहीं निकाला गया है.

हॉकी इंडिया पांच पन्नों की रिपोर्ट कल भारतीय खेल प्राधिकरण को सौंपेगा. हॉकी इंडिया के सचिव नरिंदर बत्रा ने बताया, ‘‘हमें समिति से रिपोर्ट मिल गई है. हम इसका अध्ययन करके कल तक भारतीय खेल प्राधिकरण को अपनी सिफारिशें दे देंगे.’’

जांच समिति के अध्यक्ष राजीव मेहता ने कहा कि समिति ने दोनों पक्षों बर्खास्‍त कोच एम के कौशिक और शिकायत करने वाली रंजीता देवी के तर्क सुने हैं. उन्होंने कहा कि जांच के लिये किसी और सबूत की जरूरत नहीं थी. हमने दोनों पक्षों के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ियों और टीम मैनेजर मधु यादव से बात की. हमें आगे किसी से बात करने की जरूरत नहीं है. हमने अपनी रिपोर्ट दे दी है.’’

Advertisement

रंजीता ने कौशिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. हाकी इंडिया ने इस मामले की जांच के लिये पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था. कौशिक ने कल अपना इस्तीफा सौंप दिया था. उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है.

हॉकी इंडिया के सूत्रों के अनुसार महासंघ साई को अपनी सिफारिशों में किसी तरह के नतीजे पर नहीं पहुंचेगा. इस मामले पर फैसला साई ही लेगा क्योंकि कौशिक उसी के कर्मचारी हैं.

Advertisement
Advertisement