scorecardresearch
 

हाकी इंडिया ने राज्य की 19 इकाईयों को मान्यता दी

हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी महासंघ की 33 में से 19 इकाईयों को मान्यता दे दी है. हॉकी इंडिया के खेल मंत्रालय तथा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की जरूरत के मुताबिक अगले महीने चुनाव कराये जायेंगे.

Advertisement
X

हॉकी इंडिया ने भारतीय हॉकी महासंघ की 33 में से 19 इकाईयों को मान्यता दे दी है. हॉकी इंडिया के खेल मंत्रालय तथा अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ की जरूरत के मुताबिक अगले महीने चुनाव कराये जायेंगे.

शीर्ष संस्था की 30 नवंबर को हुई बैठक के अनुसार हॉकी इंडिया अध्यक्ष ए के मट्टू द्वारा हस्ताक्षर किये गये फैसले और राज्य ओलंपिक संघों को दिये गये निर्देशों के अनुसार 12 इकाईयों को बिना किसी मुद्दे के मंजूरी दी गयी. सात राज्यों को राज्य ओलंपिक संघ की महिला और अन्य संबंधित मुद्दों पर उचित प्रतिनिधित्व के अंतर्गत स्वीकृति दी गयी.

इस फैसले के अनुसार बंगाल और गुजरात को प्रस्तुत किये गये दस्तावेजों के आधार पर मान्यता दी गयी. कर्नाटक का आवेदन और संबंधित दस्तावेज मिल गये हैं, लेकिन उसे अभी मान्यता नहीं दी गयी है और कर्नाटक ओलंपिक संघ से पत्र प्राप्त करने के बाद ही उसे मान्यता दी जायेगी.

इसके अनुसार छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और गोवा के आवेदन मिल गये हैं, लेकिन कुछ मुद्दों के कारण ये अभी लंबित हैं. कानूनी पचड़ों के कारण तमिलनाडु और राजस्थान का मान्यता मुद्दा भी लंबित है जबकि दिल्ली, मध्यप्रदेश और पुडुचेरी ने अभी तक आवेदन ही नहीं दिया है.

Advertisement
Advertisement