scorecardresearch
 

हॉकी खिलाड़ी रंजीता से मांगे गए सबूत

महिला हॉकी में यौन उत्पीड़न के आरोपो की जांच कर रही समिति नें आरोप लगाने वाली खिलाड़ी रंजीता देवी से कहा है कि वो अपने आरोपो के पक्ष में सबूत पेश करें.

Advertisement
X

Advertisement

महिला हॉकी में यौन उत्पीड़न के आरोपो की जांच कर रही समिति नें आरोप लगाने वाली खिलाड़ी रंजीता देवी से कहा है कि वो अपने आरोपो के पक्ष में सबूत पेश करें.
समिति ने रंजीता देवी से कहा कि अगर उनके पास मोबाईल फोन रिकोर्डिंग, फोन रिकार्ड या एस एम एस जैसे कोई भी सबूत हैं जो उनके आरोपो को सही साबित करते हैं तो वो उन्हे समिति के सामने रख सकती हैं.
समिति ने महिला हॉकी खिलाड़ी रंजीता देवी से यह भी कहा कि अगर कोई चश्मदीद भी हो तो उसे भी समिति के सामने लाएं. सूत्रो के मुताबिक समिति के सामने रंजीता देवी रोने लगीं और कहा कि उन्होनें सही आरोप लगाएं हैं कोच एम के कौशिक के खिलाफ.
इस बीच कोच कौशिक ने एक बार फिर सभी आरोपो को बेबुनियाद बताया. कौशिक ने कहा कि उन्होंने कभी रंजीता को छुआ तक नहीं. इस बीच सूत्रो ने बताया कि अनुशासन समिति की अध्यक्ष अपनी रिपोर्ट हाकी इंडिया को सौपेंगी.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement