देश भर में सोमवार को रंग, अबीर, मस्ती और हर्ष का त्यौहार होली पारंपरिक उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया. लोगों ने पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ ढोलक की थाप पर नाचकर उत्साह और मस्ती के त्यौहार मनाया. सड़कों पर रंगे पुते लोग होली की मस्ती में नजर आये और गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर होली की बधाई दी.
राष्ट्रीय राजधानी में होली का दिन शांतिपूर्वक रहा. लोग गली-मोहल्लों में एक दूसरे के घरों में पहुंच कर रंग और अबीर आपस में मलते-रगड़ते नजर आए. लखनऊ से मिली रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश में रंगों का त्यौहार होली परपरागत ढंग से हषोउल्लास और शांति के साथ मनाया गया.
फिल्हाल, कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की खबर नहीं है. लखनऊ के चौक खाला बाजार हुसैनबाद और ठाकुरगंज जैसे पुराने क्षेत्रों में सुबह से ही बच्चे बूढे और जवान घरों से बाहर निकलकर रंग और गुलाल एक दूसरे को डालकर गले मिलकर परपरागत ढंग से होली का त्यौहार मनाया. कृष्ण की भूमि मथुरा में लाखों श्रद्धालु इस उत्सव पर गुलाल उड़ाते दिखाई दिये.
बड़ी संख्या में श्रद्धालु वृंदावन, गोवर्धन, नंदगांव, बरसाना, गोकुल, बलदेव और मथुरा आये थे. प्रदेश के धार्मिक नगरों अयोध्या काशी और मथुरा में आमजनों के साथ साथ साधु संत समाज ने भी अबीर गुलाल लगाकर होली खेली और बाद में भजन र्कीतन कर एकत्र श्रद्धालुओं को भक्तिमय कर दिया. ‘रंग बरसे भींगे चुनर वाली, रंग बरसे...’ जैसी फिल्मी धुन तथा ‘होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा’ जैसे पारंपरिक गीतों की धुनों पर मानो पूरा बनारस ही भांग और ठंडई पीकर झूम रहा था. {mospagebreak}
लोग सुबह से ही टोलियां बनाकर निकल पड़े तथा अपने मित्रों के घरों पर दस्तक देने लगे. जो लोग अपने घरों से स्वयं नहीं निकले उन्हें मनाकर या डराकर घरों से बाहर निकाला गया और फिर अपनी टोली में शामिल कर लिया गया. क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे. सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को सभी प्रमुख मंदिरों में तैनात किया गया था.
फर्रुखाबाद, कन्नौज, बहराइच, जौनपुर, इटावा, एटा और फिरोजाबाद से प्राप्त समाचारों के अनुसार होली का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से भाईचारे के साथ मनाया गया और कही कोई अप्रिय घटना नहीं है. पुलिस प्रशासन ने होली का त्यौहार शांति पूर्ण ढंग से समपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों को लगाया था विशेष रूप से अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, मेरठ जैसे संवेदनलशील जिलों में कडे सुरक्षा इतंजाम किये गये थे.
इस बीच चंडीगढ़ से मिली रिपोर्ट के अनुसार रंगों का त्योहार होली पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में व्यापक सुरक्षा इंतजामों के बीच हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. पंजाब के राज्यपाल शिवराज पाटिल, हरियाणा के राज्यपाल जगन्नाथ पहाड़िया, पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने आम जनता को होली की शुभकामनायें दी हैं पंजाब के अमृतसर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने अटारी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक दूसरे के चेहरों पर गुलाल लगाकार होली का त्योहार मनाया. {mospagebreak}
होली के मौके पर पवित्र आनंदपुर साहिब शहर को खूबसूरत ढंग से सजाया गया. राज्य के लुधियाना, जालंधर तथा फिरोजपुर शहरों से भी होली का त्योहार हर्षोल्लास से मनाये जाने की खबर है. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ हत्या का ताजा मामला दर्ज किये जाने के बाद पंजाब और हरियाणा दोनों राज्यों में शनिवार को भड़की हिंसा को देखते हुये सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
चंडीगढ़ में समाज विरोधी तत्वों तथा उपद्रवियों पर नजर रखने के लिये 700 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उत्तराखण्ड में सोमवार को रंगों के त्योहार होली को पूरे उत्साह और परम्परागत ढंग से मनाया गया. पहाडों की चोटियों पर बसे विभिन्न जिलों में हजारों की तादाद में लोगों ने ठण्ड के बावजूद जमकर होली खेली और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं. राजधानी देहरादून में युवकों और युवतियों की टोली को विभिन्न कालोनियों में झुण्ड बनाकर होली खेलते देखा गया. राज्य पुलिस मुख्यालय के सूत्रों ने बताया कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. {mospagebreak}
पटना से मिली रिपोर्ट के अनुसार बिहार के विभिन्न इलाकों में होली हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. फिल्हाल, राज्य में कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली है. होली की मौजमस्ती से जेल भी सराबोर हुए. पटना स्थित केंद्रीय आदर्श कारा बेउर जेल में बंद कैदियों ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर जमकर होली खेली और एक दूसरे को गुलाल लगाया.
होली के अवसर पर बेउर जेल में बंद करीब तीन हजार कैदियों में से अधिकांश ने अपने जाति और धर्म को भूलकर जेल अधीक्षक ओम प्रकाश गुप्ता सहित अन्य जेलकर्मियों के साथ एक दूसरे को गुलाल लगाकर इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया. इस अवसर पर जेल प्रशासन की ओर से एक दावत का भी इंतजाम किया गया था जिसमें उन्होंने एक-दूसरे को शुभकामना देते हुए मूंह मीठा किया.
झारखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और देश के अन्य हिस्सों से भी पूरे उत्साह और परम्परागत ढंग से होली मनाये जाने की रिपोर्ट मिली है. इस बीच रंग में भंग पड़ने की कुछ घटनाएं हुईं. त्यौहार के शुरूआत में रविवार रात महाराष्ट्र के ठाणे में तीन लोगों को बिजली का करेंट लगने से मौत हो गयी. यह घटना विरार क्षेत्र की है, जहां लोग होलिका दहन देखने के लिए एकत्र हुए थे.