scorecardresearch
 

पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई होली

रंग, गुलाल और मस्ती का त्योहार होली पूरे देश में पूरे धूम-धाम से मनाई गई.  इस मौके पर देश के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

Advertisement
X
होली के रंग
होली के रंग

रंग, गुलाल और मस्ती का त्योहार होली पूरे देश में पूरे धूम-धाम से मनाई गई.  इस मौके पर देश के राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने देशवासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

होली के रंग में पूरा देश डूबा है. क्या शहर क्या गांव हर तरफ चढ़ा है होली का रंग. मशहूर हस्तियों से लेकर आम आदमी तक सभी होली की मस्ती में डूबे हैं. कृष्ण की नगरी मथुरा में होली का पारंपरिक नजारा तो दूसरी ओर जयपुर में विदेशी भी होली के रंग में रंग रहे हैं.

क्रिकेट खिलाड़ियों से लेकर टीवी और फिल्म के सितारे अपने अलग अलग अंदाज में होली मनाए. होली में किसी तरह का हुड़दंग ना मचे इसके लिए सभी शहरों की पुलिस चौकस है.

Advertisement
Advertisement