रंगों के त्योहार होली की धूम हर जगह दिखाई दे रही है. मंगलवार को रंग खेला जाना है, इससे पहले सोमवार को छोटी होली के मौके पर देश के कई हिस्सों में होली मनाई गई. राजस्थान के अजमेर में मौजूद दरगाह में सोमवार को होली मनाई गई, इस दौरान श्रद्धालुओं ने यहां जमकर होली खेली.
अजमेर शरीफ में इस वक्त ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 808वां उर्स मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश और दुनिया के कई हिस्सों से लोग यहां हिस्सा लेने पहुंचे हैं. सोमवार को यहां होली खेली गई, इस दौरान रंग, फूल को जमकर उड़ाया गया. अजमेर शरीफ के सलमान चिश्ती की ओर से सोशल मीडिया पर होली की तस्वीर साझा की गई हैं.
Aaj Rang Hai.....
Happy Holi Mubarak to all Celebrating....
Dua's of Peace, Unity, Smiles, Dignity, Respect and Unconditional Love from Ajmer Sharif...#Holi #HappyHoli #HoliFestival #WaterHoli pic.twitter.com/ROJpBmLHZ1
— GaddiNashin - Haji Syed Salman Chishty-AjmerSharif (@sufimusafir) March 9, 2020
बता दें कि अजमेर शरीफ के अलावा दिल्ली स्थित निजामुद्दीन की दरगाह पर भी हर साल होली का त्योहार मनाया जाता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उर्स के लिए पहले ही अपनी ओर से चादर अजमेर में भिजवा दी थी.
Aaj Rang Hai.....
Happy Holi Mubarak to all Celebrating....
Dua's of Peace, Unity, Smiles, Dignity, Respect and Unconditional Love from Ajmer Sharif...#Holi #HappyHoli #HoliFestival #WaterHoli pic.twitter.com/A57LVCZwxO
— GaddiNashin - Haji Syed Salman Chishty-AjmerSharif (@sufimusafir) March 9, 2020
मथुरा-वृंदावन में भी है जोरों की तैयारी
देश के कई धार्मिक स्थलों पर मंगलवार को रंग खेला गया. उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में भी श्रद्धालुओं की तरफ से होली खेली गई. वृंदावन के मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु विदेश से भी आए हुए हैं. यहां की होली दुनियाभर में मशहूर है.
होली पर 2,588 साल बाद बना अद्भुत संयोग, 4 राशियों का सबसे अच्छा दिन
हालांकि, मंदिर की ओर से विदेशी श्रद्धालुओं से अपील की गई थी कि वे इस बार मंदिर के दर्शन के लिए ना आएं और अगर आएं तो पहले ही इजाजत लें. कोरोना वायरस की वजह से इस बार होली को लेकर एहतियात बरती जा रही है.