scorecardresearch
 

बनारस में होली की धूम, सड़कें रंगों से रंगीं

होली के रंग बनारस के विश्व प्रसिद्ध घाटों, गलियों और सड़कों पर सिर चढ़ कर बोल रहे हैं और यहां के आम लोगों के साथ विदेशी पर्यटक भी विभिन्न स्थानों पर नगाड़ों तथा ढोलकों की थाप पर होली गाते-नाचते और एक..दूसरे पर रंग उड़ेलते नजर आये.

Advertisement
X

होली के रंग बनारस के विश्व प्रसिद्ध घाटों, गलियों और सड़कों पर सिर चढ़ कर बोल रहे हैं और यहां के आम लोगों के साथ विदेशी पर्यटक भी विभिन्न स्थानों पर नगाड़ों तथा ढोलकों की थाप पर होली गाते-नाचते और एक..दूसरे पर रंग उड़ेलते नजर आये.

Advertisement

‘रंग बरसे भींगे चुनर वाली, रंग बरसे... ’ जैसी फिल्मी धुन तथा ‘होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा’ जैसे पारंपरिक गीतों की धुनों पर आज मानो पूरा बनारस ही भांग और ठंडई पीकर झूम रहा हो. जहां देखिये वहां लोग गली-मोहल्लों में एक दूसरे के घरों में पहुंच कर रंग और अबीर आपस में मलते-रगड़ते नजर आ रहे हैं.

लोग सुबह से ही टोलियां बनाकर निकल पड़े तथा अपने मित्रों के घरों पर दस्तक देने लगे. जो लोग अपने घरों से स्वयं नहीं निकले उन्हें मनाकर या डराकर घरों से बाहर निकाला गया और फिर अपनी टोली में शामिल कर लिया गया.

गंगा के घाटों पर तो अजब मस्ती छायी हुई है. विदेशी पर्यटक भी अपने को नहीं रोक सके और रंगों में सराबोर होकर उन्होंने भी मल्लाहों तथा स्थानीय लोगों के साथ ठुमके लगाये.

Advertisement
Advertisement