scorecardresearch
 

मुंबई से गोरखपुर के लिए होली स्पेशल रेलगाड़ी का ऐलान

होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई से गोरखपुर के बीच होली स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है. इस ट्रेन का नंबर 01009/01010 होगा और यह 11 और 12 मार्च को चलेगी.

Advertisement
X
भारतीय रेल
भारतीय रेल

Advertisement

होली पर्व के दौरान रेलयात्रियों की सुविधा के लिए छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई से गोरखपुर के बीच होली स्‍पेशल रेलगाड़ी चलाई जा रही है. इस ट्रेन का नंबर 01009/01010 होगा और यह 11 और 12 मार्च को चलेगी. ट्रेन संख्या 01009/01010 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई -गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई होली स्‍पेशल ट्रेन संख्या 01009 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई–गोरखपुर होली स्पेशल (01 फेरा ) 11 मार्च शनिवार मध्‍यरात्रि 00.20 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन सुबह 10.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में 01010 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई 12 मार्च को रविवार दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 11.55 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई पहुंचेगी.

इस ट्रेन में दो वातानुकूलित 3 टीयर, दो शयनयान श्रेणी, आठ सामान्‍य श्रेणी, दो कुर्सीयान और दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान वाली यह विशेष रेलगाडी 01009/01010 छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई-गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्‍बई होली स्‍पेशल मार्ग में दादर, कल्‍याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, च्‍यौकी, वाराणसी, औड़िहार, मऊ, भटनी और देवरिया सदर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Advertisement
Advertisement