होली के मौके पर रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. दिल्ली से बिहार के लिए विशेष ट्रेन चलाई जाएंगी. दिल्ली से पटना और कटिहार के बीच होली पर ट्रेन चलाई जाएंगी.
रेल संख्या 02365/02366 पटना जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलेगी. वहीं सुपर फास्ट स्पेशल तथा 04422/04421 नई दिल्ली-कटिहार के बीच चलेगी. इन रेलगाड़ियों के कुल 12 फेरे लगेंगे.
रेल संख्या 02365 16 मार्च से 30 मार्च तक हर रविवार और गुरुवार को रात 8 बजकर 30 मिनट पर पटना से निकलेगी. इसके बाद दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर आंनद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 17 मार्च से 31 मार्च तक हर सोमवार और शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से निकलेगी. आनंद विहार से शाम 6 बजकर 45 मिनट निकलकर ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर पटना जंक्शन पहुंचेगी.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और कटिहार के बीच भी होली स्पेशल ट्रेन चलेगी. ये ट्रेन 10 मार्च को नई दिल्ली से रात 11 बजकर 45 मिनट पर निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 6 बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी.