हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी के कारण 50 के करीब पर्यटक फंसे हुए हैं. सभी को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है. सोलंगनाला में भी भारी बर्फबारी के बीच सैकड़ों पर्यटक फंस गए हैं. तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. सोलंग नाला मनाली से 13 किलोमीटर की दूरी पर है.
यहां पर शुक्रवार शाम 4 बजे से भारी बर्फबारी हो रही है, बर्फबारी की वजह से पर्यटकों की गाड़ियां जहां-तहां फंसी हैं. हिमपात के बीच फंसे पर्यटक मदद की गुहार लगा रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि उनके पास अब खाने-पीने की कोई चीज नहीं है जबकि 100 नंबर पर फोन करने के बावजूद कोई मदद नहीं मिल रही है.
Himachal Pradesh: Vehicles damaged, roads blocked and electricity supply hampered due to heavy snowfall in Shimla. pic.twitter.com/vpI3O3ugI6
— ANI (@ANI_news) 7 January 2017
मनाली में कई सड़कें बंद हो गई हैं. ये सीजन की पहली बर्फबारी है. पर्यटकों को निजी वाहनों में पुलिस द्वारा बचाया गया. बर्फबारी के कारण ना बिजली है और ना पानी.
कारगिल-लेह में भी बारिश
वहीं जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिनों से मौसम का रुख बदला हुआ है. यहां पर एक के बाद एक दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस अपना असर दिखा रहे हैं. वेदर सिस्टम की वजह से कश्मीर घाटी के तमाम इलाकों के साथ-साथ पीर पंजाल की पर्वतमाला के ज्यादातर इलाकों में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला बना हुआ है. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जम्मू के साथ-साथ कारगिल और लेह में भी देखा जा रहा है. ऐसा अनुमान है बारिश और बर्फबारी का यह दौर जम्मू-कश्मीर के तमाम इलाकों में 8 जनवरी तक बना रहेगा.