असम दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे हैं. उनके साथ मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनेवाल और मंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा मौजूद हैं. इससे पहले अमित शाह ने गुवाहाटी के राजभवन में राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की.
अमित शाह दो दिन के दौरे असम पहुंचे हैं. राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) की रिपोर्ट जारी होने के बाद अमित शाह की यह पहली असम यात्रा है. एनआरसी की अंतिम लिस्ट जारी होने के बाद से राज्य के लोगों में काफी बेचैनी है.
Assam: Union Home Minister Amit Shah arrives at Kamakhya Temple in Guwahati. Chief Minister Sarbananda Sonowal and state Minister Himanta Biswa Sarma are also accompanying him. pic.twitter.com/leE4BqzRjd
— ANI (@ANI) September 9, 2019
इस लिस्ट में तकरीबन 19 लाख लोगों के नाम नहीं हैं. अमित शाह इस दौरे पर गुवाहाटी में नॉर्थ ईस्ट काउंसिल (एनईसी) की बैठक में हिस्सा लेंगे. इसमें वे आठ राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के साथ मुलाकात करेंगे. यह बैठक चार अगस्त को होनी थी, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने का फैसला लिया था. इस वजह से शाह को दौरा रद करना पड़ा था.
बता दें कि असम में बीजेपी की सरकार है. हिमंत विस्वा शर्मा समेत राज्य के कई नेता एनआरसी के ताजा मसौदे से खुश नहीं हैं. उन्होंने इसे लेकर नाराजगी भी जाहिर की है. ऐसे में शाह का यह दौरा काफी अहम है. अमित शाह अपने इस दौरे पर पूर्वोत्तर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही वे नई योजनाओं पर विमर्श के साथ ही पूर्वोत्तर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी कर सकते हैं.