scorecardresearch
 

MHA में आंतरिक सुरक्षा पर हाईलेवल मीटिंग, बैठक में शाह और NSA डोभाल रहे मौजूद

केंद्रीय गृह मंत्रालय की यह उच्च स्तरीय बैठक 2 घंटे तक चली जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा शामिल थे.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो
गृह मंत्री अमित शाह की फाइल फोटो

Advertisement

  • पीओके के आतंकी ठिकानों से 230 आतंकी भारत पर हमले की फिराक में
  • गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक में जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की समीक्षा की. कुछ दिन पहले ऐसी रिपोर्ट आई थी कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के आतंकी ठिकानों से 230 आतंकी भारत पर हमले की फिराक में हैं. शाह की बैठक में इन खतरों पर विस्तृत चर्चा की गई.  

केंद्रीय गृह मंत्रालय की यह उच्च स्तरीय बैठक 2 घंटे तक चली जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा शामिल थे. इसके अलावा मंत्रालय के कई बड़े अधिकारी बैठक में शामिल थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बैठक के दौरान जम्मू कश्मीर में सुरक्षा हालातों की विस्तृत जानकारी दी गई. अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा की स्थिति के बारे में बताया. 

Advertisement

जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां की हालत कैसी है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्या क्या कदम उठाए जा रहे हैं, इसके बारे में अमित शाह को जानकारी दी गई. 15वीं कोर के जनरल कमांडिंग अफसर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने अभी हाल में बताया था कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से देश के अंदर घुसपैठ की नाकाम कोशिश की गई थी. गृह मंत्री की बैठक में इस पर भी चर्चा की गई. 

केजेएस ढिल्लों ने बताया, पीओके में लॉन्चपैड फुल हैं. एलईटी, जेईएम, हिज्बुल और अल बद्र के तंजीम पाकिस्तानी पोस्ट पर आते रहते हैं. हर दिन फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही हैं. पुंछ, राजौरी और जम्मू सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश की जा रही है. उधर अनुच्छेद 370 समाप्त होने के 43 साल बाद कश्मीर घाटी में जनजीवन पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाया है. यहां की ज्यादातर दुकानें बंद हैं और सरकारी वाहन सड़कों से नदारद हैं.

पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. सोमवार को बालाकोट में पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. बैठक में इन मुद्दों पर भी चर्चा चल सकती है. पाकिस्तान के साथ बिगड़ते और तनावपूर्ण रिश्तों के बीच दिल्ली में गृह मंत्रालय की यह उच्च स्तरीय बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Advertisement

पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने 8 अक्टूबर को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन और उसके पीछे स्थित मंदिर को उड़ाने की धमकी दी है. पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का धमकी पत्र मिलने की पुष्टि की है. बता दें कि बीते गुरुवार को ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को जम्मू क्षेत्र के कठुआ से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उनके पास से 6 एके असाल्ट राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद भी जब्त किया था. गृह मंत्रालय की बैठक में सुरक्षा से जुड़े इन मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement