scorecardresearch
 

सभी अर्धसैनिक बलों के कामकाज की समीक्षा करेंगे गृहमंत्री अमित शाह

29 जुलाई को सीआरपीएफ मुख्यालय पर अमित शाह अधिकारियों के साथ कश्मीर और आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. इसके बाद अमित शाह आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी और एनएसजी के कामकाज की समीक्षा करेंगे.

Advertisement
X
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (IANS)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (IANS)

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सभी अर्धसैनिक बलों के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इस समीक्ष की शुरुआत केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) से होगी. 29 जुलाई को सीआरपीएफ मुख्यालय पर अमित शाह अधिकारियों के साथ कश्मीर और आंतरिक सुरक्षा की समीक्षा करेंगे. इसके बाद अमित शाह इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स (आईटीबीपी), बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के कामकाज की समीक्षा करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जून महीने में एनडीआरएफ को भी संबोधित किया था. संवोधन में उन्होंने कहा कि अपने गठन के बाद से एनडीआरएफ ने तीन हजार बचाव कार्यों में भाग लिया और एक लाख से अधिक लोगों की जान बचाई, जो एक बड़ी उपलब्धि है. इसने न केवल भारत में बल्कि कई अन्य देशों में भी आपदाओं में बहुत अच्छा काम किया है.

Advertisement

गृहमंत्री ने कहा कि एनडीए की पहली सरकार के कार्यकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन किया और शरद पवारजी को इसका अध्यक्ष बनाकर बहुत अच्छी शुरुआत की. एनडीआरएफ की तर्ज पर ही अब 24 राज्यों में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) का गठन किया जा चुका है. नागपुर जल्द ही एक बड़ा केंद्र बनने जा रहा है.

Advertisement
Advertisement