हाल ही में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) की अंतिम सूची प्रकाशित की गई थी. इस सूची से असम के लगभग 19 लाख लोगों के नाम नदारद हैं. सूची प्रकाशित किए जाने के बाद असम में उहापोह की स्थिति है. इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राज्य के दौरे पर जाएंगे.
गृह मंत्री शाह असम की राजधानी गुवाहाटी में पूर्वोत्तर के राज्यों के साझा मंच नॉर्थ ईस्टर्न काउंसिल (NEC) की बैठक में शिरकत करेंगे. यह दो दिवसीय बैठक 8 और 9 सितंबर को होगी. एनआरसी की फाइनल लिस्ट जारी किए जाने के बाद अमित शाह का यह पहला अस दौरा है. ऐसे में इसे बेहद अहम माना जा रहा है.
पूर्वोत्तर के विकास की करेंगे समीक्षा
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री असम के साथ ही पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्रियों के साथ पूर्वोत्तर के विकास के लिए चल रही परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
बैठक में पूर्वोत्तर के विकास के लिए अन्य विकास योजनाओं पर भी चर्चा होगी. सुत्रों की मानें तो गृह मंत्री शाह पूर्वोत्तर के राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलग से मीटिंग कर सकते हैं.
गौरतलब है कि सेवन सिस्टर्स के नाम से मशहूर असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम पूर्वोत्तर काउंसिल के पुराने सदस्य हैं. आठवें सदस्य के रूप में बाद में सिक्किम को भी काउंसिल का सदस्य बना दिया गया था.
काउंसिल के पदेन अध्यक्ष हैं शाह
केंद्रीय गृह मंत्री एनईसी के पदेन अध्यक्ष भी हैं. ऐसे में गृह मंत्री शाह बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे. पहले पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) की कमान संभाल रहे केंद्रीय मंत्री ही काउंसिल की बैठकों की अध्यक्षता करते थे.