आंतरिक सुरक्षा के हालात को लेकर गृह मंत्रालय बुधवार को अहम बैठक करने जा रहा है. बैठक में वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी.
गृह मंत्रालय की बैठक बुधवार को दिन में 11 बजे तय की गई है. बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा विभाग से जुड़े कई आलाधिकारी मौजूद होंगे. वीवीआईपी सुरक्षा को लेकर सरकार किसी तरह का कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
बहरहाल, नरेंद्र मोदी सरकार के सामने आतंरिक सुरक्षा को लेकर कई चुनौतियां हैं, जिनमें नक्सलवाद सबसे ऊपर है. वैसे गृहमंत्री राजनाथ सिंह पहले ही यह कह चुके हैं कि वे नक्सलियों से कोई बात नहीं करेंगे और ऐसे तत्वों से कड़ाई से निपटेंगे.