scorecardresearch
 

गृहमंत्री पी चिदंबरम ने मुंबई वासियों से माफी मांगी

गृहमंत्री बनने के बाद पी चिदंबरम ने आज मुंबई में ताज होटल और सीएसटी स्टेशन का दौरा किया. उन्होने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि जताई और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की सराहना की.

Advertisement
X

गृहमंत्री बनने के बाद पी चिदंबरम ने आज मुंबई में ताज होटल और सीएसटी स्टेशन का दौरा किया. उन्होने आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि जताई और सुरक्षा बलों की कार्रवाई की सराहना की.

मुंबई पर हुए अब तक के सबसे बड़े हमले के लिए उन्होंने  मुंबई के लोगों से माफी भी मांगी.  गृहमंत्री ने मुंबई के लोगों से कहा कि आतंकवाद भारत की आत्मा को चुनौती है. इससे हम लोगों मिलकर लड़ना होगा. उन्होंने मुंबईकर से आह्वान किया कि वे अपना जज्बा बरकरार रखें.

चिंदबरम ने कहा कि आतंकवादी हमले की जांच मुंबई क्राइम ब्रांच कर रही है. गृहमंत्री ने यह भी कहा कि 31 दिसंबर तक सभी मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement