गृहमंत्री राजनाथ सिंह को पेट में दर्द की शिकायत के बाद बुधवार रात अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया.
करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजनाथ सिंह (63) को एम्स के गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग में रात करीब साढ़े आठ बजे भर्ती कराया गया. वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं. सूत्रों ने बताया कि राजनाथ सिंह गुरुवार को संसद में रहेंगे, इसलिए समय बचाने के लिए और लोगों की कम से कम असुविधा के लिए रात में उनकी जांच की जा रही है.