बीएसएफ जवान तेजबहादुर यादव के खराब खाने के लेकर खुलासे को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृह सचिव, NSA अजित डोभाल, IB चीफ, रॉ चीफ सहित गृह मंत्रालय के अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक गृह सचिव ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को बीएसएफ जवान के खराब खाने के मामले की अब तक की जांच और उस पर उठाये कदम के बारे में जानकारी दी. बुधवार शाम तक डीजी बीएसएफ को इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौपेंगे.