scorecardresearch
 

कौन होगा बीजेपी अध्‍यक्ष? राजनाथ मिले आरएसएस नेताओं से

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं से मुलाकात की.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेताओं से मुलाकात की.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अध्यक्ष के लिए जिन लोगों के नामों पर विचार चल रहा है उनमें जे.पी नड्डा, अमित शाह, पी. मुरलीधर राव और पार्टी नेता ओम माथुर शामिल हैं. सूत्रों के मुताबिक, नड्डा इस पद की दौड़ में सबसे आगे हैं.

यह बैठक मध्य दिल्ली स्थित आरएसएस कार्यालय में हुई, जिसमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और आरएसएस के अन्य नेता भी शामिल थे.

बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह को नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में गृहमंत्री बनाए जाने के बाद पार्टी को नया अध्यक्ष चुनने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement