scorecardresearch
 

राजनाथ सिंह ने कहा- कश्मीर में हालत बेहद गंभीर, कल राज्यसभा में होगी चर्चा

राज्यसभा में मंगलवार को कश्मीर हिंसा का मुद्दा उठा. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के हालात पर सदन में बहस करने और सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. इस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घाटी में हालात बेहद गंभीर हैं और अगर सदन चाहता है तो हम इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार राज्यसभा में घाटी के हालात पर चर्चा के लिए तैयार है
राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार राज्यसभा में घाटी के हालात पर चर्चा के लिए तैयार है

Advertisement

राज्यसभा में मंगलवार को कश्मीर हिंसा का मुद्दा उठा. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के हालात पर सदन में बहस करने और सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की. इस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि घाटी में हालात बेहद गंभीर हैं और अगर सदन चाहता है तो हम इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं.

गृह मंत्री ने कहा कि कश्मीर मसले का हल सभी के सहयोग से ही होगा और इस मुद्दे पर उन्हें सदन में चर्चा कराने पर कोई आपत्त‍ि नहीं है. मुख्तार अब्बास नकवी ने बताया कि इस मुद्दे पर बुधवार को 2 बजे सदन में चर्चा होगी.

गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में ये मांग भी उठाई कि सभी दलों के नेता घाटी जाएं और हालात पर काबू पाया जाए. सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा कि ये विषय बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए इस पर आज ही चर्चा होनी चाहिए. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि जब हिंदुस्तान जल रहा है तो कश्मीर के विषय पर आज चर्चा क्यों नहीं कराई जा रही?

Advertisement

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावतीने कहा कि जब कश्मीर पर चर्चा हो तो प्रधानमंत्री इस पर जवाब दें. उन्होंने यह मांग भी की कि प्रधानमंत्री दलित उत्पीड़न पर भी सदन में जवाब दें.

Advertisement
Advertisement