scorecardresearch
 

दाऊद को भारत लाने के प्रयास जारी- राजनाथ सिंह, एजेंसियों की पैनी नजर

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि हम दाऊद को लाकर रहेंगे भले कुछ हो. हमें इस बात का भरोसा है. अगर इसके लिए पाकिस्तान के साथ ये मुद्दा उठाना पड़े या दबाव बनाना पड़े तो हम ऐसा करेंगे और दाऊद इब्राहिम को लाएंगे

Advertisement
X
गृहमंत्री राजनाथ सिंह
गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सरकार डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने का प्रयास कर रही है, वो किस तरीके का प्रयास कर रही है अभी उसको बताया नहीं जा सकता. गौरतलब है कि इससे पहले जब केंद्र में मोदी सरकार बनी थी तब लोकसभा में 11 मई 2015 को गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि सरकार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत वापस लाकर रहेगी.

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा था कि हम दाऊद को लाकर रहेंगे भले कुछ भी हो. हमें इस बात का भरोसा है. अगर इसके लिए पाकिस्तान के साथ ये मुद्दा उठाना पड़े या दबाव बनाना पड़े तो हम ऐसा करेंगे और दाऊद इब्राहिम को लाएंगे.' गृह मंत्री ने उस दौरान यह भी बताया था कि दाऊद को लेकर पाकिस्तान को सभी संबंधित दस्तावेज दिए गए हैं, लेकिन वह उसे तलाशने की प्रक्रिया शुरू करने में नाकाम रही है. राजनाथ का यह भी कहना था कि भारत के पास यह साबित करने के लिए पुख्ता खुफिया जानकारी है कि दाऊद पाकिस्तान में ही हैं.

Advertisement

अब एक बार फिर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 1993 मुम्बई बम धमाकों के मास्टरमाइंड डॉन दाऊद इब्राहिम को भारत लाने के प्रयासों की अपनी प्रतिबद्धता जताई है, अब देखना ये होगा की कब तक भारत की जमीन पर डॉन को लाकर उसको सजा दिलाई जाती है.

दाऊद पर शिकंजे की तैयारी

ख़ुफ़िया सूत्रों के हवाले से खबर है कि सरकार दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए अभी भी काम कर रही है, जिसके लिए 50 लोगों की टीम तैयार की गई है. यह टीम दाऊद के काले कारोबार एवं उसकी गतिविधि पर नज़र रखने का काम कर रही है. खुफिया विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ रॉ, ED, इनकम टैक्स, FIU और CBI (इंटरपोल विंग) की संयुक्त टीम काम कर रही है. हाल ही के सूत्रों के मुताबिक दाऊद इब्राहिम बीमारी के चलते कराची से कहीं कोई मूवेमेंट नहीं करता है, बहुत कम ही इधर उधर जाता है. सूत्रों के मुताबिक कराची में भी दाऊद और उसका पूरा परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है, इस समय कराची में "शेख हनीफ़ मर्चेन्ट" के नाम से लोगों के बीच में जाना जाता है.

पत्नी संभाल रही सारा काम
दाऊद के सभी फ़ोन कॉल उसकी पत्नी मेहजबीन शेख अटेंड करती हैं, मेहजबीन शेख कराची के पते DC-13 Block4, KDA,SCH-5 में रहती हैं. यही नहीं दाऊद का संदेश अगर कराची के बाहर भी किसी को देना होता है तो वो सन्देश दाऊद खुद न देकर अपनी पत्नी मेहजबीन शेख से दिलवाता है. सूत्रों के मुताबिक अब दाऊद के हर एक मैसेज को दाऊद के लोगों तक पहुचाने का काम उसकी पत्नी मेहजबीन शेख करती है.

Advertisement
Advertisement