scorecardresearch
 

राजनाथ ने दिए आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने का खाका बनाने के निर्देश

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से भेंट की तथा उनसे देश की आंतरिक सुरक्षा का खाका तैयार करने को कहा.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विभिन्न अर्ध-सैनिक बलों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों से भेंट की तथा उनसे देश की आंतरिक सुरक्षा का खाका तैयार करने को कहा.

Advertisement

लगभग 30 मिनट की इस बैठक में गृह मंत्री ने स्पष्ट किया कि आंतरिक सुरक्षा का खाका तैयार करते समय सुरक्षा एजेंसियां विकास के पहलुओं को भी ध्यान में रखें. अर्ध सैनिक बलों के प्रमुखों के अलावा बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, खुफिया ब्यूरो के प्रमुख आसिफ इब्राहिम और रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के प्रमुख आलोक जोशी उपस्थित थे.

गृह मंत्री का पदभार संभालने के अवसर पर सिंह ने अपने अधिकारियों से कहा था कि आंतरिक सुरक्षा और केंद्र तथा राज्यों के बीच बेहतर समन्वय के बारे में वे लीक से हट कर विचार करें. उन्होंने कहा था कि ऐसा व्यावहारिक खाका तैयार करना चाहिए जिससे राष्ट्रीय हितों से समझौता किए बिना अपने पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवादों को हल किया जा सके.

नक्सल प्रबंधन, पूर्वोत्तर और जम्मू कश्मीर आदि जैसे आंतरिक सुरक्षा के महत्वपूर्ण मामलों को देख रहे विभागों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अगले कुछ दिनों में आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने का खाका तैयार करें.

Advertisement
Advertisement