scorecardresearch
 

हिंदू नहीं, भगवा आतंक के बारे में कहा था: शिंदे

बीजेपी और आएसएस के कैंपों में आतंक की ट्रेनिंग दी जाती है. भरी सभा में ये बात कहने के बाद गृह मंत्री शिंदे बाहर आते ही मुकर भी गए. उन्होंने कहा कि मैंने हिंदू नहीं, भगवा आतंक के बारे में कहा था.

Advertisement
X

बीजेपी और आएसएस के कैंपों में आतंक की ट्रेनिंग दी जाती है. भरी सभा में ये बात कहने के बाद गृह मंत्री शिंदे बाहर आते ही मुकर भी गए. उन्होंने कहा कि मैंने हिंदू नहीं, भगवा आतंक के बारे में कहा था.

Advertisement

जयपुर चिंतन शिविर में कांग्रेस मिशन 2014 पर मंथन कर रही थी कि तभी सुशील कुमार शिंदे के एक बयान से ऐसी चिंगारी उठी जो देखते-देखते शोलों में बदल गई. वैसे संघ और बीजेपी पर सांप्रदायिकता का आरोप नया नहीं है, लेकिन इस बार देश के गृहमंत्री ने हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल करके बड़े विवाद को हवा दे दी.

सुशील कुमार शिंदे का इतना कहना था कि बीजेपी आग बबूला हो उठी. बीजेपी ने शिंदे के बयान को सिर्फ़ दुर्भाग्यपूर्ण नहीं बल्कि देश के माहौल के लिए ख़तरनाक क़रार दे दिया.

शिंदे की जो बात बीजेपी को नश्तर की तरह चुभी, कांग्रेस के कई नेता उसी बात को और ज़ोर-शोर से कहने के लिए सामने आ गए. मणिशंकर अय्यर ने तो यहां तक कह डाला कि शिंदे की बातों से वे सौ फीसदी सहमत हैं.

Advertisement

हालांकि बवाल बढ़ने पर साफ़-सफ़ाई का सिलसिला भी शुरू हो गया. पहले राजीव शुक्ला शिंदे के बचाव में कूदे, फिर ख़ुद गृहमंत्री शिंदे अपनी बात से पलट गए और सवालों की बौछार के बीच दबे मन से ये भी कबूल किया कि हिंदू आतंकवाद शब्द का इस्तेमाल करके उन्होंने ग़लती की. लेकिन भगवा ब्रिगेड साफ़ सफ़ाई की इन कोशिशों से कतई इत्तेफ़ाक नहीं रखता.

Advertisement
Advertisement