scorecardresearch
 

चुनाव में सुरक्षा बंदोबस्त पर गृह मंत्रालय की बैठक, आतंकी हमले का खतरा

लश्कर और खालिस्तानी आतंकी आरएसएस, शिवसेना और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं पर हमले की साजिश कर रहे हैं. पंजाब और उत्तराखंड चुनाव के दौरान इन संगठनों के नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया जा सकता है

Advertisement
X
गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय

Advertisement

पंजाब में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था का जायजा लेने के लिए गृह मंत्रालय में अहम बैठक हुई. इस बैठक में गृह सचिव के अलावा पंजाब के डीजीपी और चीफ सेक्रेटरी मौजूद थे. सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रचार के लिए जनता के बीच जाने वाले बड़े नेताओं की सुरक्षा को लेकर बातचीत हुई.

खुफिया एजेंसियों की एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ था कि लश्कर और खालिस्तानी आतंकी आरएसएस, शिवसेना और विश्व हिन्दू परिषद के नेताओं पर हमले की साजिश कर रहे हैं. पंजाब और उत्तराखंड चुनाव के दौरान इन संगठनों के नेताओं को निशाना बनाकर हमला किया जा सकता है. इसी रिपोर्ट के आधार पर नेताओं की सुरक्षा के बंदोबस्त को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी.

रिपोर्ट में बताया गया है कि आतंकियों ने हमले को अंजाम देने के लिए दो आतंकी समूह तैयार किए हैं. पहले समूह में खालिस्तानी आतंकियो को आरएसएस ,वीएचपी और शिवसेना के नेताओं पर हमले का मिशन दिया गया है. साथ ही आतंकी सूमह को खुद से हमले में इस्तेमाल होने वाले हथियारों का इंतजाम करने को कहा गया है.

Advertisement

साजिश करने वाले दूसरे समूह में लश्कर के आतंकियो को शामिल किया गया है. इनको पंजाब यूपी और उत्तराखंड में चुनाव के दौरान गड़बड़ी फ़ैलाने और हमलों को अंजाम देने के निर्देश दिए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने भारत में चुनाव को अस्थिर करने के लिए ये पूरी साजिश रची है.

Advertisement
Advertisement