गृह मंत्रालय ने गुरुवार को माओवादी नेता किशनजी की फोन करने की मांग पर कोई कार्यवाही नहीं की. किशनजी ने कथित तौर पर गृह मंत्रालय को एक नंबर देकर कहा था कि वह 25 फरवरी की शाम पांच बजे इस नंबर पर उससे बात करे.
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने माओवादी नेता से कोई बात नहीं की. मंत्रालय के अधिकारियों ने कई इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों से भी इस बारे में पूछा. कई चैनलों ने दावा किया था कि उन्हें किशनजी ने फोन किया, लेकिन कोई भी संस्थान इस बात की पुष्टि नहीं कर सका कि वह वास्तव में किशनजी का ही फोन था.
गृह मंत्रालय का इसके पीछे उद्देश्य है कि नक्सली हिंसा छोड़ने का लिखित वक्तव्य देकर शांति प्रक्रिया में पहल करें. गृह मंत्री चिदंबरम ने किशनजी से कहा था कि हिंसा छोड़ने के लिखित वक्तव्य के साथ वार्ता की मेज पर आएं और अपने प्रस्ताव का 011-23093155 नंबर पर फैक्स करें.