गृह मंत्रालय ने आतंकी हमलों के मद्देनजर एहतियात के तौर पर ताज महल की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए हैं.
दुनिया के सात अजूबों में शामिल आगरा स्थित इस मकबरे की सुरक्षा की जिम्मेदारी अभी सीआईएसएफ पर है. यह खूबसूरत इमारत पहले से ही नापाक इरादा रखने वाले आतंकियों के आंखों में खटकती रही है.
गौरतलब है कि मुंबई पर हुए आतंकी हमलों के बाद देश के सभी संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी की जा चुकी है. ताजा आदेश के बाद आगरा में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है.