scorecardresearch
 

लियाकत केस की जांच NIA के हवाले

लियाकत केस में दिल्ली पुलिस धीरे-धीरे फंसती नजर आ रही है. गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच एनआईए को सौंप दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक के बाद गृह सचिव ने लियाकत केस की जांच एनआईए को सौंप दी.

Advertisement
X
लियाकत अली
लियाकत अली

Advertisement

लियाकत केस में दिल्ली पुलिस धीरे-धीरे फंसती नजर आ रही है. गृह मंत्रालय ने इस केस की जांच एनआईए को सौंप दी है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर के साथ बैठक के बाद गृह सचिव ने लियाकत केस की जांच एनआईए को सौंप दी.

'लियाकत ने भरे थे सरेंडर के फॉर्म'
इससे पहले गृह सचिव ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल सेल के ज्वाइंट कमिश्नर को समन भेजा था. समन के बाद गृह सचिव से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली पुलिस कमिश्नर.

सरेंडर करना चाहता था लियाकत?
लियाकत अली शाह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवादी बताते हुए गोरखपुर-नेपाल बॉर्डर पर गिरफ्तार किया था, लेकिन लियाकत के परिवार का कहना है कि वो जम्मू-कश्मीर सरकार की योजना के तहत सरेंडर करने आ रहा था.

एक अन्‍य आतंकी का स्‍केच जारी
लियाकत की गिरफ्तारी से उपजे विवाद से बेफिक्र दिल्ली पुलिस ने हिज्बुल मुजाहिदीन के एक संदिग्ध आतंकवादी का स्केच जारी किया है. जिस संदिग्ध आतंकवादी का स्केच जारी किया गया है उसने पुरानी दिल्ली के एक गेस्ट हाउस में दाखिल होकर एक एके-56 और कुछ अन्य हथियार कथित तौर पर शाह के लिए रखे थे.

Advertisement

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि शाह से पूछताछ के बाद गेस्ट हाउस से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए. उन्होंने कहा कि स्केच की मदद से पुलिस उस शख्स की गिरफ्तारी की कोशिशें कर रही है.

Advertisement
Advertisement