scorecardresearch
 

हर BSF जवान को खाने के 2950 रु. मिलते हैं, चेकिंग के लिए बनेगी सेल

इससे पहले खाने को लेकर सवाल उठाने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में यादव ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ जवानों को खाने की सही सुविधाएं मुहैया नहीं हो रही हैं. सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

Advertisement
X
बीएसएफ जवान ने फेसबुक पर किया खुलासा
बीएसएफ जवान ने फेसबुक पर किया खुलासा

Advertisement

बीएसएफ सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सभी जवानों को फूड मैनुअल के हिसाब से खाना मिलता है. एक जवान को खाने के लिए 2950 रुपये मिलते हैं, सभी जवानों का पैसा एक जगह इकठ्ठा होता है. बटालियन में सभी जवान मिलकर अपना मेस कमांडर चुनते हैं और वही फिर मेस कमांडर का काम करता है. खाने का मीनू हर हफ्ते तैयार किया जाता है. जिसमें सप्ताह में 4 बार नॉनवेज दिया जाता है, एक महीने में एक डॉक्टर खाने को डाइट के अनुसार चेक करता है.

खाना चेक करने के लिए बीएसएफ बनाएगी सेल
बीएसएफ जल्द ही जवानों के खाने के मुद्दों को देखने के लिए सेल बनायेगी. इस सेल में अगर किसी मेस कमांडर की शिकायत आती है तो उस पर मेरिट के अनुसार कार्रवाई होगी. बीएसएफ ने चंडीगढ़ से एडीजी स्तर के एक अधिकारी और उनके साथ डायटीशियन की टीम जम्मू फ्रंटियर के जवानों के खाने की क्वालिटी देखने के लिए भेजा.

Advertisement

 

वायरल हुआ वीडियो
इससे पहले खाने को लेकर सवाल उठाने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वीडियो में यादव ने आरोप लगाया था कि बीएसएफ जवानों को खाने की सही सुविधाएं मुहैया नहीं हो रही हैं. सरकार ने जांच के आदेश भी दे दिए हैं.

विवादित बैकग्राउंड
इस बीच, एक खुलासा हुआ है कि फेसबुक पर पोस्ट डालने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव का करियर दागदार रहा है. 2010 में नौबत कोर्ट मार्शल तक आ गई थी, हालांकि, किसी तरह उसकी नौकरी बच गई.

बीएसएफ की सफाई
मंगलवार को बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने कहा, ''वीडियो बनाने के पीछे कुछ और मकसद हो सकता है, क्योंकि वहां तैनात और किसी जवान ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की. सीनियर अफसरों ने उस कैम्प का दौरा किया पर ऐसी कोई बात नहीं सामने आई है. जांच अच्छे से हो इसलिए उसे अलग हेडक्वार्टर शिफ्ट कर दिया गया है.''

लगातार पोस्ट कर रहा है तेज बहादुर
तेज बहादुर यादव फेसबुक पर लगातार पोस्ट कर रहा है. जवान ने पिछले कुछ घंटों के भीतर एक के बाद एक कई पोस्ट किए हैं. मंगलवार तड़के करीब 4 बजे उसने एक पोस्ट में कहा, ''मैं एक फौजी हूं अपने देश का सच्चा सिपाही हूं, मेरा किसी धर्म के प्रति कोई गलत विचार नहीं है अगर मेरे से कोई गलती हूई है तो मैं हर धर्म से माफी मागंता हूं. जय हिंद'' इधर, फेसबुक पर तेज बहादुर के फॉलोअर्स की तादाद भी तेजी से बढ़ी है. सोमवार की रात उसके फॉलोअर्स की संख्या 53 हजार के करीब थी जो कि अब बढ़कर 85 हजार के करीब पहुंच चुकी है. बता दें कि तेज बहादुर जम्मू-कश्मीर में तैनात बीएसएफ की 29 वीं बटालियन का जवान है.

Advertisement

क्या कर रही है सरकार?
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जांच के आदेश दे दिए हैं. सोमवार को ही उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. तेज बहादुर ने 'इंडिया टुडे' से कहा कि मेरी ड्यूटी बदल दी गई है. मुझे प्लंबर में लगाया गया है. मेरे ऊपर वीडियो हटाने का दबाव था. मैंने पहले भी सीनियर्स से शिकायत की थी. इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई. मेरे साथी जवान वीडियो अपलोड करने से बहुत खुश हैं. मुझे अपनी नौकरी खोने का डर नहीं है. मैंने जो दिखाया है, वहीं सच्चाई है.

Advertisement
Advertisement