scorecardresearch
 

बातचीत शुरू करने के लिए सही माहौल बनाना पाकिस्तान की जिम्मेदारी: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने जवाब में कहा, 'सरकार का स्पष्ट और सतत रुख है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी वाले रिश्ते चाहती है, साथ ही वह पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मसलों को शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के मुताबिक आपसी बातचीत और शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहती है

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

गृह मंत्रालय की ओर से बुधवार को संसद में बताया गया कि बातचीत शुरू करने से पहले सही माहौल बनाने का दायित्व पाकिस्तान पर है. हालांकि पाकिस्तान से बातचीत का मसला विदेश मंत्रालय के तहत आता है, लेकिन सुखदेव सिंह ढींढसा के सवाल के जवाब में ये बयान गृह मंत्रालय की ओर से आया.

ढींढसा ने 'पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता' को लेकर सवाल पूछा था कि क्या जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ऐसा कोई प्रस्ताव केंद्र सरकार को दिया है? इस सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू करने का कोई प्रस्ताव राज्य सरकार की ओर से केंद्र को नहीं मिला है.'

पठानकोट एयर बेस और उड़ी सेना शिविर समेत अनेक आतंकी हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के रिश्ते उतार पर हैं. गृह मंत्रालय ने जवाब में कहा, 'सरकार का स्पष्ट और सतत रुख है कि वह पाकिस्तान के साथ सामान्य पड़ोसी वाले रिश्ते चाहती है, साथ ही वह पाकिस्तान के साथ सभी लंबित मसलों को शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के मुताबिक आपसी बातचीत और शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाना चाहती है.'    

Advertisement

गृह राज्य मंत्री अहीर ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ कोई भी सार्थक बातचीत सिर्फ उसी माहौल में हो सकती है जो माहौल आतंक , द्वेष और हिंसा से मुक्त हो. सुचारू माहौल बनाने का दायित्व पाकिस्तान पर है.'

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी की गठबंधन सरकार है. इस सरकार ने हाल में अपने 3 साल पूरे किए हैं. इस दौरान पाकिस्तान से बातचीत समेत कई मुद्दों पर बीजेपी और पीडीपी के बीच वैचारिक मतभेद खुल कर सामने आए हैं.

सरकार के जवाब पर महबूबा मुफ्ती के एक निकट सहयोगी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, 'बातचीत शुरू करने के लिए प्रस्ताव की नहीं पहल की जरूरत है. सीएम महबूबा मुफ्ती ने सार्वजनिक और राजनीतिक तौर पर हर जगह अपने इस स्टैंड को जाहिर किया है.'

Advertisement
Advertisement