scorecardresearch
 

महिला सुरक्षा पर मोदी सरकार का बड़ा फैसला, देशभर के थानों में बनेंगी महिला डेस्क

महिला सुरक्षा को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. इसके मुताबिक देशभर के सभी थानों में महिला डेस्क बनाए जाएंगे.

Advertisement
X
निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपए आवंटित (तस्वीर साभार- ट्विटर पेज/Uppolice)
निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपए आवंटित (तस्वीर साभार- ट्विटर पेज/Uppolice)

Advertisement

  • मोदी सरकार का बड़ा फैसला, थानों में बनेंगे महिला डेस्क
  • निर्भया फंड से केंद्र ने 100 करोड़ की राशि आवंटित की

महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ रही अपराध की घटनाओं को देखते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. महिला सुरक्षा को लेकर देशभर के सभी थानों में महिला डेस्क बनाए जाएंगे.

इन थानों के लिए गृह मंत्रालय ने निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं. यह योजना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू की जाएगी. गृह मंत्रालय ने पुलिस स्टेशनों में महिला हेल्प डेस्क बनाने की योजना को मंजूरी देते हुए इसके लिए निर्भया फंड से 100 करोड़ रुपए की राशि मंजूर की है.

पुलिस स्टेशनों को महिलाओं के अनुकूल और पहुंच योग्य बनाने के लिए महिला सहायता डेस्क बनाने का फैसला लिया गया है. इससे कोई भी महिला पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायक महिला डेस्क पर कर सकेंगी. इस डेस्क पर अनिवार्य रूप से महिला पुलिस अधिकारियों को तैना किया जाएगा.

Advertisement

महिला हेल्प डेस्क के अधिकारियों को महिलाओं के प्रति संवेदनशील होने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा. ये हेल्प डेस्क कानूनी सहायता, परामर्श, आश्रय, पुनर्वास और प्रशिक्षण आदि की सुविधा देने के लिए वकीलों, मनोवैज्ञानिकों, गैर सरकारी संगठनों और विशेषज्ञों के पैनल को सूचीबद्ध करेगी. इन सभी का इस्तेमाल महिलाओं को मदद करने में किया जाएगा.

बता दें केंद्र का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब देश में एक के बाद एक महिलाओं के साथ रेप और बर्बर तरीके से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. पूरे देश में इन घटनाओं के कारण रोष व्याप्त है.

Advertisement
Advertisement