दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि संसद पर हमले के दोषी अफ़ज़ल गुरू की दया याचिका संबंधी फाइल पर केंद्रीय गृह मंत्रालय फैसला करेगा.
शीला ने संवाददाताओं से कहा ‘इस मुद्दे पर गृह मंत्रालय फैसला करेगा. हमने आगे की कार्रवाई के लिए फाइल लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास भेज दी है.’ संवाददाताओं ने उनसे गुरू की दया याचिका के संबंध में अगली कार्रवाई के बारे में पूछा था.
उन्होंने कहा कि लेफ्टिनेंट गवर्नर दया याचिका पर अपनी राय देंगे जिसके बाद फाइल गृह मंत्रालय के पास भेजी जाएगी.
दिल्ली सरकार ने बुधवार को गुरू की मौत की सजा का समर्थन करते हुए उसकी फाइल लेफ्टिनेंट गर्वनर के पास भेज दी. लेकिन इसी दौरान, उसने केंद्र से अनुरोध किया कि गुरू की सजा को कार्यान्वित किए जाने पर वह कानून व्यवस्था की स्थिति का ध्यान रखे.
दिल्ली सरकार का कहना है कि दया याचिका पर गृह मंत्रालय ने चार साल पहले उसकी राय मांगी थी.
गुरू की फाइल दिल्ली सरकार ने सोमवार को लेफ्टिनेंट गवर्नर के पास भेजी थी जिन्होंने कुछ और स्पष्टीकरण मांगते हुए यह फाइल मंगलवार को लौटा दी थी.