महाराष्ठ्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट सोसायटी के फ्लैट्स पर अब बाल ठाकरे ने आंख तरेरी हैं. शिव सेना के मुखपत्र 'सामना' में लिखे संपादकीय में बाल ठाकरे ने लिखा है कि महाडा के बने फ्लैट्स को मराठियों के लिए रिजर्व रखा जाना चाहिए.
ठाकरे ने आगे लिखा है कि अगर मराठियों को फ्लैट्स नहीं मिले तो धीरे-धीरे वो मुंबई से बाहर हो जाएंगे. महाडा के 42 अलग-अलग जगहों पर बने करीब साढ़े तीन हजार से ज्यादा फ्लैट्स के लिए सोमवार से फॉर्म बेचे जा रहे हैं. ठाकरे ने आगे लिखा है कि महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट सोसायटी के लॉटरी सिस्टम में अभी तक मराठियों को नुकसान ही उठाना पड़ा है.