scorecardresearch
 

ऑस्ट्रिया में समलैंगिकों को विवाह करने की इजाजत

ऑस्ट्रिया की संसद ने एक विधेयक पारित कर समलैंगिक जोड़ों को विवाह करनेकी इजाजत दे दी. समलैंगिकों ने इसे देश में समलैंगिक अधिकारों की दिशा मेंबड़ी जीत बताया है.

Advertisement
X

ऑस्ट्रिया की संसद ने एक विधेयक पारित कर समलैंगिक जोड़ों को विवाह करने की इजाजत दे दी. समलैंगिकों ने इसे देश में समलैंगिक अधिकारों की दिशा में बड़ी जीत बताया है.

यह विधेयक एक जनवरी से कानून का रूप ले लेगा और इसके साथ ही विपरीत लिंग वाले जोड़ों को मिले अधिकारों का समलैंगिक भी इस्तेमाल कर सकेंगे. अगर जोड़े में से एक सदस्य की मौत हो गई तो दूसरे को पेंशन मिलेगा और अलग होने के वक्त गुजारा भत्ता भी देना होगा. हालांकि पास हुए विधेयक में कृत्रिम गर्भाधान और बच्चा गोद लेने पर प्रतिबंध है.

Advertisement
Advertisement