scorecardresearch
 

2020 तक होंडा बनेगा भारतीय दुपहिया बाजार में नंबर वन!

होंडा का साल 2020 तक भारत में नंबर वन दुपहिया निर्माता बनने का लक्ष्य है. जापान की प्रमुख वाहन होंडा मोटर कंपनी (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के अधिकारी ने बैंगलुरू में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वह 2020 तक भारत में नंबर वन दुपहिया वाहन विनिर्माता बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. होंडा मोटर कंपनी के मुख्य अधिकारी, शिंजी आयोमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत जब BS-6 उत्सर्जन नियम अपनाएगा, तो होंडा दुपहिया बाजार में शीर्ष पर रहेगी

Advertisement
X
होंडा की दुपहिया गाड़ियां
होंडा की दुपहिया गाड़ियां

Advertisement

होंडा का साल 2020 तक भारत में नंबर वन दुपहिया विनिर्माता बनने का लक्ष्य है. जापान की प्रमुख वाहन होंडा मोटर कंपनी (होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) के अधिकारी ने बंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वह 2020 तक भारत में नंबर वन दुपहिया वाहन विनिर्माता बनने का लक्ष्य लेकर चल रही है. होंडा मोटर कंपनी के मुख्य अधिकारी, शिंजी आयोमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत जब BS-6 उत्सर्जन नियम अपनाएगा, तो होंडा दुपहिया बाजार में शीर्ष पर रहेगी

हीरो-होंडा कंपनियों का संयुक्त उद्यम 26 साल तक चला

होंडा अब भारतीय दुपहिया वाहन बाजार में शीर्ष पर आने का लक्ष्य लेकर चल रहा है, बंगलुरु में एक कार्यक्रम में होंडा के अधिकारी ने कहा कि साल 2020 में नंबर वन बनने का संभावित वर्ष हो सकता है. इस समय हीरो मोटोकार्प भारतीय दुपहिया वाहन बाजार में नंबर पर बना हुआ है. दोनों कंपनियों का संयुक्त उद्यम (हीरो-होंडा) 26 साल तक चला और वे 2010 में अलग-अलग हो गई.

Advertisement

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की इस समय दुपहिया बाजार में 59 प्रतिशत हिस्सेदारी है. एचएमएसआई मौजूदा वित्त वर्ष में 60 लाख इकाइयां बेचने का लक्ष्य लेकर चल रहा है. 2016-17 में हीरो मोटोकार्प ने 64,83,655 इकाई बेचीं तो जबकि एचएमएसआई ने 47,25,067 इकाइयां बेचीं हैं.

 

Advertisement
Advertisement