विश्व कप फुटबॉल मैचों के नतीजों का सही- सही अनुमान लगाने वाले ऑक्टोपस पॉल भले ही सन्यास ले लिया है लेकिन उनका यशगान बंद नहीं हुआ है.
पॉल के जर्मन एक्वेरियम ने बताया कि आठ पांव वाले इस जीव को स्पेन के एक शहर ने आज एक समारोह में ‘मानद मित्र’ की उपाधि से सम्मानित किया और भेंट में उपहार भी दिए.
पॉल ने जर्मनी के सातों मैचों के नतीजों की सही भविष्यवाणी की थी और फाइनल में हॉलैंड के खिलाफ स्पेन की जीत की भविष्यवाणी की थी.
ऑबेरहासन में सी लाइफ एक्वेरियम के प्रवक्ता तांजा मुंजिग ने बताया कि पश्चिमोत्तर स्पेन के कार्बालिनो शहर के मेयर की अगुवाई में एक दल ने पॉल को मूर्ति और आठ नंबर का एक फुटबॉल शर्ट उपहार में दिया.