scorecardresearch
 

युवा के मन में सार्थक बदलाव की आशा: रणबीर कपूर

इंडिया टुडे कन्‍क्‍लेव में शिरकत करते हुए फिल्‍म अभिनेता रणबीर कपूर ने खुलकर विचार व्‍यक्‍त किए. उन्‍होंने कहा कि 21वीं सदी में इंडिया का मतलब यूथ से है. वह युवा, जो अपने आशावादी नजरिए से बदलाव चाहता है.

Advertisement
X

इंडिया टुडे कन्‍क्‍लेव में शिरकत करते हुए फिल्‍म अभिनेता रणबीर कपूर ने खुलकर विचार व्‍यक्‍त किए. उन्‍होंने कहा कि 21वीं सदी में इंडिया का मतलब यूथ से है. वह युवा, जो अपने आशावादी नजरिए से बदलाव चाहता है.
रणबीर कपूर ने कहा कि आज का युवा चीजों को अपने तरीके से देखना चाहता है.युवाओं की बात करते हुए रणबीर ने राहुल गांधी की तारीफ भी कर दी. रणबीर ने कहा कि राहुल गांधी देश में अकेले राजनेता हैं, जो जेड प्लस सिक्योरिटी को तोडकर आम आदमी से मिलने की कोशिश करते हैं. रणबीर ने अपनी फिल्मों के बारे में भी बात की. रणबीर ने कहा कि उन्होंने हाल ही में ऐसी फिल्मों में काम किया है जो युवाओं की सोच को दिखाती है.
इंडिया टुडे कॉनक्लेव के दूसरे दिन शनिवार को राहुल गांधी भी पहुंचे. राहुल गांधी कॉनक्लेव का पहला सेशन खत्म होने के बाद पहुंचे. पहले सेशन में स्वामी रामदेव और स्वामी वेदांत ने सेक्स और अध्यात्म पर चर्चा की थी. इस चर्चा के थोड़ी देर बाद राहुल जब पहुंचे, तब इंडियाज़ पॉपुलेशन-डिवेंडेंड और डिजास्टर के मुद्दे पर बहस चल रही थी. राहुल ने इस बहस को पूरे ध्यान से सुना.
बाद में राहुल ने कहा कि कॉनक्लेव में आकर उन्हें काफी अच्छा लगा. राहुल के बाद आए अभिनेता रणबीर कपूर ने भी उनकी जमकर तारीफ़ की. रणबीर ने कहा कि राहुल गांधी देश के इकलौते नेता हैं, जो सुरक्षा घेरा तोड़कर आम लोगों से मिलते हैं.

Advertisement
Advertisement