scorecardresearch
 

विदेश मंत्रालय को उम्मीद है, पठानकोट के गुनहगारों पर कार्रवाई करेगा PAK

विकास स्वरूप ने कहा कि पठानकोट में आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से विशेष जांच दल के भारत आने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक इस ओर इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.

Advertisement
X
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप

Advertisement

पठानकोट आतंकी हमले को लेकर भारत ने उम्मीद जताई है कि पाकिस्तान आतंकी साजिश रचने वालों के खि‍लाफ कड़ी कार्रवाई करेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने गुरुवार को कहा कि पड़ोसी मुल्क ने कुछ कार्रवाई की है और अभी उम्मीद बाकी है.

स्वरूप ने आगे कहा कि पठानकोट में आतंकी हमले की जांच के लिए पाकिस्तान से विशेष जांच दल के भारत आने की बात कही गई थी, लेकिन अभी तक इस ओर इससे ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. विकास स्वरूप ने कहा, 'हमें पाकिस्तान से जांच दल के बारे में अधि‍क जानकारी अभी तक नहीं मिली है. वह कब आएंगे, किन जगहों की जांच करेंगे इन सारी बातों पर तब चर्चा होगी, जबकि जांच दल के भारत आने की पुष्टि‍ की जाएगी.'

PAK जारी करेगा जांच रिपोर्ट
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के कानून मंत्री राणा सनाउल्ला ने बीते दिनों लाहौर में कहा कि भारत के पठानकोट एयरबेस पर हमले की जांच रिपोर्ट कुछ दिनों में सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि पाकिस्तान की सेना और अन्य एजेंसियां भारत द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जांच कर रही हैं और उनकी रिपोर्ट कुछ दिनों में सार्वजनिक कर दी जाएगी.

Advertisement

गौरतलब है कि 2 जनवरी 2016 को तड़के साढ़े 3 बजे पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला किया था. इसमें 7 जवान शहीद हो गए थे, जबकि सुरक्षा बलों ने छह आतंकियों को मार गिराया था. आतंकियों के पाकिस्तान से आने के सबूत मिले हैं, जिसके बाद भारत ने इस ओर पड़ोसी मुल्क से कार्रवाई की मांग की है और सबूत भी सौंपे हैं.

Advertisement
Advertisement