प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि खेल में सियासत को मिलाना ठीक नहीं लेकिन इस बयान के बाद कई सवाल खड़े हए गए हैं, क्योंकि हमारे देश में क्रिकेट संघों में सियासत के बड़े-बड़े मठाधीश बैठे हैं.
आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के खुलासे के बाद भारतीय क्रिकेट को लेकर पैदा हुए विवाद के संदर्भ में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री से यह बात जापान और थाईलैंड की पांच दिवसीय यात्रा से लौटने के दौरान कही.
यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र सरकार इस मामले में कोई दखल देगी, प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं इस तरह की बातों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. इस पर अभी जांच जारी है.'
मंत्रियों सहित कई वरिष्ठ राजनेताओं के भी बीसीसीआई में शीर्ष पदों पर होने के सवाल पर प्रधनमंत्री ने कहा, 'मेरे लिए इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करना ठीक नहीं है, मैं केवल इतना कह सकता हूं कि खेल और राजनीति को नहीं मिलाया जाना चाहिए,'