scorecardresearch
 

'आरुषि के मोबाइल के मिलने से जगी उम्‍मीद'

आरूषि तलवार के पिता राजेश तलवार ने कहा कि बुलंदशहर से उनकी बेटी का मोबाइल मिलना अनसुलझे हत्या के इस मामले में उम्मीद की एक किरण की तरह है.

Advertisement
X

पिछले साल अपने घर में कत्ल कर दी गई आरूषि तलवार के पिता राजेश तलवार ने कहा कि बुलंदशहर से उनकी बेटी का मोबाइल मिलना अनसुलझे हत्या के इस मामले में उम्मीद की एक किरण की तरह है.

बुलंदशहर कैसे पहुंचा आरुषि का मोबाइल?
राजेश ने कहा कि हम लोग पिछले साल से ही प्रार्थना कर रहे थे. मोबाइल का मिलना उम्मीद की एक किरण है कि अपराधी अब पकडे जाएंगे. मैं इसके भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं. आरूषि की एक संबंधी वंदना तलवार ने कहा कि मामले में पाया गया पहला साक्ष्य, मोबाइल की बरामदगी कातिल को पकड़ने में मदद करेगी. वंदना ने कहा कि फोन में भले ही कोई महत्वपूर्ण सूचना न हो लेकिन यह जानना महत्वपूर्ण है कि यह फोन बुलंदशहर पहूंचा कैसे. उन्होंने कहा कि इससे सीबीआई को मामले को हल करने में मदद मिलेगी.

Advertisement
Advertisement