पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश के ‘भारत को गंदगी के नोबेल’ संबंधी बयान पर पलटवार करते हुए माकपा नेता सीताराम येचुरी ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि ‘सरकार यह नोबेल पाने के लिए गंदगी नहीं बढ़ाएगी.’ वहीं इस मुद्दे पर रमेश को अपने एक साथी का समर्थन भी प्राप्त हो गया है.
येचुरी ने कहा, ‘‘मुद्दा यह है कि सरकार को कृपा करके शहर को साफ बनाने का प्रयास करना चाहिए.’’ वहीं इस मामले पर परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री दिनेश.त्रिवेदी ने कहा कि यह एक दुखद सच है और इसका मतलब है कि सरकार पूरे देश में इस काम में पिछड़ी हुई है.