scorecardresearch
 

फिलीपींस में बंधक प्रकरण समाप्त, चार पर्यटक जीवित निकले

फिलीपींस की राजधानी में चार लोगों को जीवित छुड़ाने और बंदूकधारी को ढेर करने के बाद मनीला में बस यात्रियों को बंधक बनाने का ड्रामा समाप्त हो गया.

Advertisement
X

फिलीपींस की राजधानी में चार लोगों को जीवित छुड़ाने और बंदूकधारी को ढेर करने के बाद मनीला में बस यात्रियों को बंधक बनाने का ड्रामा समाप्त हो गया.

Advertisement

टीवी पर प्रसारित खबरों में दिखाया गया है कि 12 घंटे के इस प्रकरण में की समाप्ति के समय हांगकांग के 15 पर्यटक बस में थे और जो बस से तुरंत नहीं उतर सके उनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.

यात्रियों को बंधक बनाने वाले पूर्व पुलिसकर्मी का शव बस के मुख्य दरवाजे से बाहर निकाला गया. बंदूकधारी दुबारा अपनी नौकरी पाने के लिए बेताब था.

Advertisement
Advertisement