फिलीपींस की राजधानी में चार लोगों को जीवित छुड़ाने और बंदूकधारी को ढेर करने के बाद मनीला में बस यात्रियों को बंधक बनाने का ड्रामा समाप्त हो गया.
टीवी पर प्रसारित खबरों में दिखाया गया है कि 12 घंटे के इस प्रकरण में की समाप्ति के समय हांगकांग के 15 पर्यटक बस में थे और जो बस से तुरंत नहीं उतर सके उनके मारे जाने की आशंका जताई जा रही है.
यात्रियों को बंधक बनाने वाले पूर्व पुलिसकर्मी का शव बस के मुख्य दरवाजे से बाहर निकाला गया. बंदूकधारी दुबारा अपनी नौकरी पाने के लिए बेताब था.