देश का 'पारा' दिनोंदिन गर्म होता जा रहा है. अप्रैल तो कूल ही रहा, पर अब मई में सूरज की तपिश असर दिखाने लगी है. आसमान से ऐसी आग बरस रही है कि लोगों का घर से निकलना दूभर होने लगा है. दिल्ली का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस को छूने लगा है.
जो लोग पिछले हफ्ते की आंधी-बारिश के बाद गर्मी को 'मिस' कर रहे थे, उन्हें अपनी हैसियत बतलाने के लिए पूरे रौब के साथ आ गई है गर्मी. सैलानियों से गुलजार रहने वाला दिल्ली का इंडिया गेट सूरज के चढ़ते ही वीरान होने लगा है. हर किसी की जुबान से यही निकल रहा है, 'गर्मी ने मार डाला.'
अमूमन दिल्ली में मार्च के आखिरी हफ्ते में ही गर्मी दस्तक दे देती है और अप्रैल से इसका असर दिखने लगता है. लेकिन वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से रुक-रुककर हुई बारिश ने राजधानीवासियों को गर्मी से बचाए रखा. पर पिछले दो दिनों से अचानक जिस तरह से पारा चढ़ा है, उसने दिल्ली की असली गर्मी की याद दिला दी है.
राजधानी में गर्मी किस कदर बढ़ी है, इसका अंदाजा आपको मौसम विभाग के इन आंकड़ों से भी मिल जाएगा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा था. यही नहीं, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 29 फीसदी दर्ज हुआ.
बहरहाल, राहत की उम्मीद यह है कि उत्तर भारत में एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक दे रहा है. आठ से दस मई के बीच मैदानी इलाकों में बारिश की संभावना बनी है, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिल्ली को भी बेसब्री से बारिश की फुहारों का इंतजार है. फिलहाल तो सूरज की तपिश से सबका हाल बेहाल है.
उत्तर भारत के तमाम शहरों का एक जैसा हाल
दिल्ली गर्मी से दहल रही है तो देश के बाकी शहर भी सूरज की आग में जल रहे हैं. पटना, जयपुर समेत उत्तर भारत के तमाम शहर चिलचिलाती धूप से परेशान हैं. उत्तर भारत में आप जिस भी शहर में जाएं, गर्मी का यही रूप पाएंगे. पटना में पारा पिछले एक हफ्ते से 40 से 42 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.
गर्मी से पटना पस्त है, तो गुलाबी शहर जयपुर सूरज के तेज से लाल होता जा रहा है. यहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज हुआ है. राजस्थान के फौलादी जिले में तो पारा 47 तक पहुंच गया है.
लू के थपेड़े से पंजाब और हरियाणा भी बेहाल है. दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. हिसार में बुधवार को अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है. नारनौल और भिवानी में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के करीब ही रहा. उधर, पंजाब के अमृतसर में पारा साढ़े बयालीस डिग्री सेल्सियस को छू गया, तो लुधियाना में 42 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान पहुंचा.
यानी सूरज की आग उत्तर भारत के हर शहर में बरस रही है. लेकिन ये तो शुरुआत है. अभी गर्मी का पूरा मौसम बाकी है.