मुंबई के होटल ताज पैलेस में होटल के ही जीएम करमवीर कंग की पत्नी की हत्या कर दी गई.आतंकियों ने होटल में फंसी मैनेजर करमवीर कंग की पत्नी को उनके 3 बच्चों के साथ मार दिया गया. आतंकियों ने होटल के छठे तल पर कुछ बंधकों को रखा हुआ है.